Uttarakhand:- 22 दिन में 5 लाख भक्तों ने किए चारों धामों के दर्शन….. इतने लाख यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य के चारों धामों में 22 दिनों के अंतर्गत 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड चार धाम यात्रा के शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है इस दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री ,यमुनोत्री में पहुंचे 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खोले गए थे और चार धाम पर जाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु श्रद्धालुओं के भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है। मई का महीना खत्म होने के बाद यात्रा और भी रफ्तार पकड़ेगी इस बात की उम्मीद जताई जा रही है इसके साथ ही 30 लाख श्रद्धालु चारों धामों के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।