बागेश्वर – बागेश्वर, गरुड़, कपकोट में के शिवालयों, मंदिरों में वट सावित्री ब्रत के साथ सुहागिनों ने की पूजा-अर्चना……पति की दीर्घायु की करी कामना

बागेश्वर । वट सावित्री व्रत के अवसर पर सोमवार को बैजनाथ , बागेश्वर,कपकोट के मन्दिरों सुहागिन महिलाओं ने परम्परिक वेशभूषा में श्रद्धा और आस्था के साथ वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सभी श्रद्धालु महिलाओं ने वटवृक्ष से अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही महिलाएं साड़ी , पिछोड़ा और पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर परिसरों में पहुंचने लगीं जहां उन्होंने सावित्री-सत्यवान की अमर कथा का स्मरण करते हुए पूजा संपन्न की। इस दौरान कई महिलाओं ने वटवृक्ष की परिक्रमा कर धागा भी बांधा।
पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारों के बीच वट वृक्ष की परिक्रमा के साथ उन्हें सदा सुहागिन का आशीर्वाद दिया गया।सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ अपराह्न तक जुटी रही। पूजा के उपरान्त सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और प्रसाद वितरण किया।

Recent Posts