Uttarakhand-एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने पर 12 वाहन सीज…… 92 वाहनों का चालान

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने पर 92 वाहनों का चालान किया गया है जबकि 12 वाहन सीज कर दिए गए हैं। बता दें कि शहर में संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने उन स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया है जो कि नियम तोड़ रहे हैं। इस दौरान कुछ स्कूलों के ऐसे वाहन मिले हैं जहां फर्स्ट एड बॉक्स में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली है और कुछ स्कूलों के वाहनों के ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है ऐसे नियम तोड़ने वाले स्कूलों के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत टीम ने 92 वाहनों का चालान काटा इसके अलावा 12 वाहन सीज कर दिए गए। बता दें कि टीम द्वारा देहरादून के चकराता रोड, राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड और हरिद्वार रोड समेत कई सड़कों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान एक-एक वाहन की चेकिंग की गई तो पता चला कि कुछ वाहनों ने टैक्स जमा नहीं किया है और स्कूल के जिन वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स मिले हैं उनमें एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली हैं। इसी के तहत टीम द्वारा वाहनों का चालान किया गया और कुछ वाहन सीज कर दिए गए हैं।