ओमीक्रोन के भारत में आते ही बदले यात्रा के नियम, पढ़ें पूरी खबर

ओमीक्रोन का खतरा जैसे ही भारत पहुंचा सरकार और प्रशासन द्वारा देश में जनता को सख्त गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए तथा यात्रियों के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए है। बीते गुरुवार को भारत में ओमीक्रोन के 2 नए केस सामने आए जिसके बाद राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस मामले में सजग हो गए हैं। देश की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विमानतल और पतन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए कि भारत में बाहरी देशों से आए खासकर ओमिक्रोन से जूझ रहे देशों से आए यात्रियों की बंदरगाह व एयरपोर्ट, स्टेशन पर सख्त जांच की जाए।

ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आए यात्रियों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। तथा बाहरी देशों से आए हुए यात्रियों को तब तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना होगा जब तक कि आरटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो जाती। सरकार ने अब सभी बाहर से आए हुए यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। तथा सरकार द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि संक्रमित यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। तथा एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य जांच की जाए तथा संक्रमित पाए जाने पर सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए जाए। वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार आने वाले समय में कुछ और कड़े कदम उठा सकती हैं।