पिथौरागढ़ :- यहां दिवाली की खुशियां एक झटके में ही मातम में बदल गई, हल्द्वानी से दिवाली मना कर लौट रहे थे जिनका वाहन चुप कोट बैंड के पास खाई में जा गिरा जिसमें पिथौरागढ़ के रई वार्ड के निवासी बलवंत उनकी पत्नी पूर्णिमा एवं 6 वर्षीय बेटे की मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे में घायल दोनों व्यक्ति एसएसबी के जवान बताए जा रहे है हालांकि इनका मृतकों से किसी प्रकार का संबंध अभी तक सामने नहीं आया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों घायलों ने मृतक बलवंत से लिफ्ट मांगी होगी।
बलवंत एवं उनकी पत्नी पूर्णिमा दोनों पेशे से शिक्षक थे एवं दोनों की तैनाती वर्तमान में पिथौरागढ़ में ही थी।