इस उम्र के 90 फ़ीसदी लोगों को लगा कोरोना का डबल डोज, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले में कोरोना परिवार का टीकाकरण अभियान जोरों पर है| अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 90% लोगों को कोरोना के दोनो टीके लग चुके हैं जबकि 40% युवाओं को भी कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं| चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं|
बीते जनवरी माह से ही कोरोना पर वार के अभियान के तहत टीका लगाने का शुभारंभ किया गया| प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा, उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर व 45 साल से अधिक उम्र वालों को व 10 मई से युवाओं का भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया
|

जिसमें से अब तक 45 साल से अधिक उम्र वाले 90 फ़ीसदी लोगों को कोरोना कि डबल डोज लग चुकी है| व 40 फ़ीसदी युवाओं को भी कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं| चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाले 141346 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक 128241 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है जबकि 18 से 45 साल के बीच वाले 249407 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अब तक लगभग 182951 लोगों को पहली डोज व 74440 युवाओं को दोनों डोज लग चुकी है|