उत्तराखंड में अब पर्यटक स्थलों की सैर करना पहले से अधिक महंगा हो गया है इसकी वजह कोरोना महामारी, पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दाम तथा तथा कोरोना के बीच ठप हुआ पर्यटन व्यवसाय है। पिछले 2 सालों से ट्रैवल एजेंसियों ने भी किराए पर 20 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है।
दरअसल पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के कारण ही ट्रैवल एजेंसियों ने किराए में बढ़ोतरी की है पहले जहा 4 सीटर कार का किराया ₹10 प्रति किलोमीटर था अब ₹12 हो चुका है तथा 6 सीटर कार का किराया ₹15 से बढ़ाकर ₹18 कर दिया गया है। देहरादून मे लगभग 200 ट्रैवल एजेंसी है। ट्रैवल एजेंसियों द्वारा बताया गया है कि पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ गए है। तथा पहले की तुलना में अब कार की सर्विसेज भी महंगी होती है पहले ₹4500 में कार्य की सर्विसेस हो जाती थी मगर अब 5500 रुपए लग रहे है।
हर साल उत्तराखंड में लाखों पर्यटक सैर के लिए आते है। जिनमे देशी- विदेशी दोनों जगहों के पर्यटक सम्मिलित होते है। कोरोना महामारी के बीच पर्यटन व्यवसाय को काफी घाटा हुआ होटल मालिकों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा जिसकी वसूली होटल मालिक अब कर रहे है। पर्यटक स्थलों में होटलों का किराया भी काफी महंगा कर दिया गया है।