खुद को जर्मन सेना में बताया ऑफिसर और ठग लिए 1.33 लाख रुपए, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। राजीवनगर कंडोली निवासी लव प्रकाश ने पुलिस में कंप्लेंन दर्ज की है, कि 3 महीने पहले फेसबुक पर उनकी एक महिला से बात हुई महिला ने खुद को जर्मन सेना में ऑफिसर बताया। जिसके बाद उन दोनों में अच्छी खासी दोस्ती भी हो गई थी। व फेसबुक से बात व्हाट्सएप तक पहुंच गई। महिला ने लव प्रकाश को अपना नाम सारा बताया।


तथा कुछ दिन बाद जब बातचीत होने लगी तो महिला ने लव प्रकाश से कहा कि मैंने तुम्हारे लिए एक कीमती तोहफा भेजा है जिसे तुम्हें एयरपोर्ट से लेना होगा व बदले में जो फीस पढ़ें उसे गूगल- पे के जरिए भुगतान करना होगा। महिला के झांसे में आकर लव प्रकाश ने महिला द्वारा दिए गए खाते में 1.33 लाख रुपए जमा भी कर दिए।

जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह महिला फ्रॉड है। उसके बाद लव प्रकाश ने रायपुर थाना में शिकायत दर्ज कर दी रायपुर थाना अध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि वे इस पर कार्यवाही कर रहे है। तथा जल्द ही उस फ्रॉड महिला को ढूंढ भी लेंगे।