एक नजर- दिन की खास खबरें

अल्मोड़ा। 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के दिन से स्याल्दे में शुरू होने जा रहा है खेलों का महाकुंभ जिसमें खो खो ,कबड्डी आदि खेल खेले जाएंगे।

उत्तराखंड में इस बार वोटरों की संख्या पहुंची 80 लाख 60 फ़ीसदी वोटर सिर्फ देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर से है।

केदारनाथ में 8 साल बाद कर सकेंगे तीर्थयात्री आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन।

दिवाली में वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु वन कर्मियों ने रद्द की अपने दिवाली की छुट्टियां।

बीते रोज केदारनाथ में विरोध झेलने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले सरकार को नहीं करना चाहिए देवस्थानम बोर्ड भंग।

देहरादून में कल की तुलना में 290.0 रुपए गिरा सोना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव और 48760.0 रहा।

अटल उत्कर्ष स्कूलों की स्थापना से उत्तराखंड बोर्ड के हाथों से फिसलते जा रहे है राज्य के सभी अच्छे स्कूल।

इस दीपावली क्रिप्टो करेंसी रही सबसे आगे पिछली बार की तुलना में इस बार आया 800% का उछाल।

बीते 21 दिनों में पड़ोसी देशों में 3 से 40 पैसे तक ही बढ़े पेट्रोल के दाम, जबकि भारत में इन 21 दिनों में 8 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल।

आज भारत और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी में होगा मैच।