गुंजी में शुरू हुआ तीन दिवसीय शिवोत्सव 2021 पढे पूरी ख़बर

धारचूला तहसील की व्यास घाटी में स्थित गुंजी में शिवोत्सव 2021का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने व्यास ऋषि मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो यह शिवोत्सव व अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, वह सराहनीय है, आने वाले समय में इसे और अधिक भव्य किया जाएगा। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान की इस पहल की सराहना की।

जिला प्रशासन, रं कल्याण संस्था एवं व्यास मेला समिति तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय शिवोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ग्राम सभा गुंजी, नाबि, नपलच्यू के साथ-साथ बरम कनार के ढोल व नैनीसैनी के छोलिया दलों ने आकर्षक झांकी निकाली। इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक धारचूला हरीश धामी एवं विशिष्ट अतिथि सेना के कर्नल जतिन गुलेरी तथा अन्य अतिथियों को प्रशासन की ओर से रंग कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने पगड़ी (ब्यठोलो)पहनाई गई तथा महिला अतिथियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर शिवोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मोटर बाइकिंग रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चद्रमोहन पांडेय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय बाइकर्स ने 26 किलोमीटर नाभीढांग( ओम पर्वत)की यात्रा पूरी कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बॉलीबॉल मैच का भी शुभारंभ किया गया। पहले दिन बॉलीबॉल मैच ग्राम सभा कुटी एवं गुंजी के बीच हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शिवोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सीडीओ अनुराधा पाल, सेना के 18 ग्रिनेट के कर्नल जतिन गुलेरी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ नंदन कुमार, आईएफएस अभिमन्यु, प्रधान गुंजी सुरेश गुंज्याल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक नबियाल, सरपंच गुंजी लक्ष्मी गुंज्याल, देव डांगर पान सिंह गुंज्याल, कृष्णा गर्ब्याल, रमेश कुटियाल, दीवान सिंह नपलच्याल, रूप सिंह नबियाल, महेंदर परिहार समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संस्कृति एवं रंग कर्मी तथा व्यास घाटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व सभी लामाओं को सम्मानित किया गया। मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही सेना, आईटीटीबीपी, एसएसबी की ओर से भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। पहले दिन रंग संस्कृति का छोलिया तथा छोलिया दल नैनीसैनी के कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षक रही। शनिवार को प्रसिद्ध गायक बीके सामंत, गोविंद दिवारी, प्रकाश रावत, जितेंदर तोमक्याल नारायण सोराड़ी समेत स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएंगी। इसके अलावा शिव स्तुति आकर्षण का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।