यहां फर्नीचर हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

अल्मोड़ा ( द्वाराहाट) – रविवार को रानीखेत रोड स्थित जनता फर्नीचर हाउस में अचानक आग लगने के कारण लाखों की रोटी और गद्दे जलकर राख हो गए| आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है| स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया| स्टोर के समीप एक अन्य दुकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया| प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है|

रानीखेत रोड स्थित जनता फर्नीचर हाउस में रविवार को अचानक आग लगने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया| फर्नीचर हाउस के मालिक जीशान ने बताया कि सुबह 11:30 बजे अचानक उन्होंने दुकान से धुआं आते हुए देखा और देखते ही देखते आग बढ़ने लगी| पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों की सहायता से जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया| लेकिन इस दौरान दुकान पर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया| दुकान में रखी रूई, गद्दे, कावर, रुई मशीन आदि आग की चपेट में आ गए| स्थानीय लोगों के द्वारा जनता फर्नीचर हाउस के बगल में ही एक दुकान का सामान बाहर निकाल कर उसे आग की चपेट में आने से रोका| दुकान के मालिक ने बताया कि इस मामले में राजस्व विभाग और पुलिस को सूचना दे दी| राजस्व उपनिरीक्षक आशुतोष लोहनी ने बताया आग से हुए नुकसान का आकलन करके शासन को अपनी रिपोर्ट भेजेगी|