जैसे-जैसे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां लगातार तेज हो रही है इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का एक बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 20 प्रतिशत उम्मीदवार पूर्व सैनिक उतारेगी अर्थात 14 सीटों पर कांग्रेस पूर्व सैनिकों को टिकट देगी उत्तराखंड में वोट बैंक है इसी पर कांग्रेस की निगाहें हैं आमतौर पर सैनिक वोट बैंक भारतीय जनता पार्टी का कैडर वोट माना जाता है पर हरीश रावत के इस ऐलान ने भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें जरूर थोड़ी बढ़ा दी होंगी।
हरीश रावत का यह बयान रविवार को राजीव भवन में आयोजित प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आया उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय सभी पहलुओं के परीक्षण के बाद ही किया जाएगा लेकिन 20 फ़ीसदी सीटों पर पूर्व सैनिकों के आवेदन को प्राथमिकता भी दी जाएगी।