इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

इनोवेटिव स्काउट एवं गाइड द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री अखंड भारत के प्रेरणा स्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

इसके तहत शपथ ग्रहण प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौर की वैशाली जोशी ने प्रथम, अंश सक्सैना ने द्वितीय एवं प्रियंका जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में लक्की भट्ट ने प्रथम, उत्कर्ष सक्सैना ने द्वितीय तथा अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में हिमाद्री पलाडिया ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय, हिमांशु रावत ने तृतीय तथा मयंक कोठारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.

“राष्ट्रीय एकता में युवाओं का योगदान” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मयंक कोठारी ने प्रथम, गीता बिष्ट ने द्वितीय एवं वैशाली जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अंश सक्सेना ने प्रथम, योग्यता जोशी ने द्वितीय एवं योगेश कांडपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|

कार्यक्रम का आयोजन इन्नोवेटिव गाइड ओपन ग्रुप की ग्रुप लीडर एवं बेतालघाट की ब्लॉक सचिव- गाइड कैप्टन श्रीमती दीपा पांडे के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अटल उत्कृष्ट रा.ई. का. हल्दुचौर के शिक्षक डॉo हिमांशु पांडे, रोवर लीडर ललित भट्ट, सुशील गैड़ा, स्काउट मास्टर भुवन कर्नाटक आदि द्वारा योगदान दिया गया |