दिल्ली। जींद की मूल निवासी 21 वर्षीय युवती का चेहरा उसके मामा के लड़के ने तेजाब डालकर जला दिया। युवती गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत है तथा फर्रुखनगर में फाजिलपुर रोड पर स्थित एक पीजी में रहती है। युवती के गुरुवार की शाम को दिए बयान के मुताबिक पता चला है कि युवती बुधवार की शाम को पीजी के बाहर बैठकर अपने किसी परिजन से बात कर रही थी तभी वहां पर एक युवक ने आकर उस पर तेजाब डाल दिया जिससे वह चीखने चिल्लाने लगी तथा उसके साथ कार्य करने वाले अन्य व्यक्ति भी बाहर आए और युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
युवती ने यह भी बताया है कि तेजाब डालने वाला कोई और नही बल्कि उसके मामा का लड़का है जो उसे शादी करने के लिए दबाव में डाल रहा था। मगर युवती ने मना कर दिया क्योंकि युवती के मामा का लड़का पहले से ही शादीशुदा था और उसके मंसूबे भी कुछ ठीक नहीं थे इसका शक युवती को पहले से ही था। जिस कारण वह अपने मामा के लड़के से दूर ही रहती थी। जब युवती के मामा के लड़के को पता चला कि अब वह शादी के लिए नहीं मानेगी तो उसने लड़की के चेहरे पर तेजाब डालकर उसका चेहरा जला दिया तेजाब के कारण युवती का चेहरा व उसकी आंखें बुरी तरह से झुलस चुके है। पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर फर्रूखनगर जेल में डाल दिया। तथा धारा 326 A के तहत उस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।