वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बार उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व इगास पर सरकारी छुट्टी घोषित की है। मगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह बयान दिया है, कि भाजपा सरकार की हर घोषणा की तरह यह घोषणा भी जाली है क्योंकि इस वर्ष इगास 14 नवंबर को है जिस दिन रविवार है और उससे भी खास बात यह है कि सरकार की यह घोषणा सिर्फ इसी वर्ष तक सीमित है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिलाया कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इगास के अवकाश को स्थाई रूप से राज्य में लागू कर दिया जाएगा। तथा इगास के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखने के लिए हर वर्ष इगास के दिन राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा।