उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में महज दो से ढाई माह का समय शेष है और ऐसे में इस चुनावी साल में सरकार ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण सिचाई पंपिंग योजना
ग्राम सकार पम्पिंग योजना
ग्राम दाडिमखोला पम्पिंग योजना
ग्राम वलसा पम्पिंग योजना
ग्राम गुणकांडे पम्पिंग योजना
का विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
साथ ही यह संभावना भी है इस चुनाव से पहले ही सभी कंपनी योजनाएं शुरू हो जाएंगी इसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिलने लगेगा।