चमोली। उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के देवसारी गांव के ग्रामीण पिछले तीन दशकों से सरकार से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। तथा अब जाकर सरकार ने ग्रामीणों की मांग पूरी की तथा सितंबर माह में सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ जिसके बाद नवनिर्मित सड़क पर रविवार को बस चलाई गई।
जब बस गांव के जूनियर हाई स्कूल देवसारी पहुंची तो ग्रामीण काफी खुश हुए तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उन्होंने अपनी और खुशी जताई। तथा राज्य के आंदोलनकारी हरेंद्र सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश राम पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता नवीन जोशी द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तथा अवर अभियंता पुष्कर जेनोटी, पीतांबर दत्त, गजेंद्र गड़ियां, दलबीर बिष्ट, सुरेंद्र परिहार, हरीश गढ़िया, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, भुपाल सिंह, आदि बस में सवार होकर गांव के हाईस्कूल तक पहुंचे। तथा मार्केट का निर्माण करने वाले नीरज मिश्र ने भी सभी को बधाई दी।