
यूपी। भूता के गांव मटकापुर निवासी बेटू गंगवार की पत्नी जयंती ने अपनी 6 माह की बेटी कोमल और 2 साल के बेटे बालकिशन की गला रेत कर हत्या कर दी। बेटू गंगवार मटकापुर में अपनी पत्नी जयंती बेटी कोमल वह बेटे बालकिशन के साथ रहता था। बेटू गंगवार को शराब पीने की आदत थी जिसकी वजह से गुरुवार की रात को उसका उसकी पत्नी के साथ खूब झगड़ा हो गया जिसके कारण बेटू अपने पिता के घर सोने चला गया।
सुबह जब आया तो उसकी पत्नी सो रही थी उसने जब घर में देखा तो पत्नी से घटना के बारे में पूछा जिस पर जयंती ने जवाब दिया कि उसके सपने में रात को दुर्गा मां आई थी और बच्चों को मारने को बोल रही थी जिस कारण मैंने बच्चों को मार दिया पत्नी के इस तरह की बातें कहने से बेटू काफी गुस्से में आ गया जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जयंती से इस बारे में पूछताछ अभी भी जा रही है।
