कोटद्वार में मनाई गई ‘किसान विजय दिवस’ की खुशियां

कोटद्वार। आज 20 नवंबर 2021 को शनिवार के दिन कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा चौक पर एकत्रित हो किसान विजय दिवस की खुशियां मनाई गई। किसान विजय दिवस का आगाज कांग्रेस द्वारा बीते शुक्रवार यानी कि कल ही कर दिया गया था। आज पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह से रैलियां निकाली और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।

इसी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो काले कानून पास किए थे उसके चलते 800 किसानों को आंदोलन के दौरान अपनी जान गवानी पड़ी लेकिन किसानों के कड़े संघर्ष के बाद अब जाकर सरकार ने यह तीनों कानून वापस ले लिए है, तो किसानों की विजय हुई है जिस के उपलक्ष में आज देश भर में किसान विजय दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के संघर्ष के आगे अपना सर झुकाना ही पड़ा।

विजय दिवस के इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ चंद्र मोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय रावत, विजय पाल, सतेंद्र सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह भंडारी, कृपाल सिंह नेगी, नसीम अहमद, कमल किशोर बिष्ट आदि उपस्थित थे।