24 अक्टूबर – आज के दिन क्या हुआ खास जाने हमारे साथ

1605 – अकबर की मृत्यु के बाद शहजादे सलीम यानी जहांगीर ने शासन की बागडोर संभाली.

1775 – बहादुर शाह जफर का जन्म बहादुर शाह जफर मुगल वंश के अंतिम राजा थे.
1914 – लक्ष्मी सहगल (महान स्वतंत्रता सेनानी ) का जन्म.
1921 – देश के सबसे प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण का जन्म.
1984 – भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत. पहली मेट्रो कोलकाता में चलाई गई उसके बाद राजधानी दिल्ली के अन्य शहरों में चलाई गई.

1994 – केरल की शिक्षण संस्थानों में रैगिंग पर रोक लगाई गई. बाद में सभी शिक्षण संस्थानों में इस पर रोक लगा दी गई.

2001स्विट्जरलैंड में गोथार्ड रोड की सुरंग के भीतर दो वाहनों के बीच टक्कर होने से आग लग गई. इस घटना में दस लोगों की मौत हो गई.

2003 – ब्रिटेन ने सुपरसोनिक यात्री विमानों को विदाई दी. इस श्रेणी के अंतिम विमान ने हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी.