देहरादून – छात्र संघ चुनाव को लेकर डीएवी के छात्रों ने सरकार के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया है| छात्र चुनाव करवाने के लिए हाई कोर्ट जा सकते हैं, जिसमें चुनाव आयु की सीमा को बढ़ाने की भी मांग की जाएगी तथा कॉलेज में चल रहा विरोध प्रदर्शन चुनाव तक जारी रहेगा|
छात्रों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर इस मामले को नजरअंदाज किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सरकार का विरोध करेंगे| छात्र नेता सिसोदिया ने कहा कि काफी समय से छात्र चुनाव की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है|
उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव न कराए लेकिन छात्रों को असमंजस में न डालकर स्थिति स्पष्ट करें| लेकिन सरकार इसके लिए भी तैयार नहीं हो रही है जिससे छात्रों का राजनीतिक भविष्य खतरे की ओर है| जिसके लिए छात्र सरकार के विरोध में आ चुके हैं तथा हाइट कोर्ट भी जा सकते हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीएवी में अभी भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और अन्य कॉलेजों में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा| अगर जल्द ही सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो हम आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे|