अपडेट :- अब इस तिथि तक खुला रहेगा अल्मोड़ा खैरना मार्ग,यात्रा से पहले जानें स्थिति|

अल्मोड़ा और हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क खैरना-काकडी घाट-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर 7 से 10 नवंबर तक यातायात सामान्य रूप से चलेगा, इससे पहले सड़क में आए हुए मलबे को हटाने के काम के चलते इस हाइवे को बंद करने के निर्देश आए हुए थे

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि नेशनल हाईवे अधिकारियों से बात कर इस हाइवे को 10 नवंबर तक खोलने पर सहमति बनी बीते दिनों विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को 7 से 10 नवंबर तक बंद रखने पर आपत्ति जताई थी|

आर एस चौहान ने कमिश्नर सुशील कुमार से फोन पर बात की और इन तिथियों पर बदलाव करने को कहा चौहान जी ने कहा कि दीपावली के इस त्योहार के मद्देनजर काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है इसको देखते हुए नेशनल हाईवे की मरम्मत व उसकी सफाई हेतु 10 नवंबर के बाद की तिथि निकालने की बात कही। इधर(national highway) के अधिकारियों ने इन तिथि पर संशोधन कर 7 से 10 नवंबर तक अल्मोड़ा हल्द्वानी मोटर मार्गो को सुचारू रखने का निर्णय लिया|