बीते शनिवार जब देहरादून स्थित जौली ग्रांट हवाई अड्डे से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष president एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरी तो राजनीतिक विश्लेषकों और मीडिया एजेंसियों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड में दो और बड़े झटके लगने जा रहे हैं, अर्थ स्पष्ट था कि यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र के बाद अब हरक सिंह रावत और रायपुर विधायक काऊ भी कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं
देर रात इस प्रकार के कयासों पर तब विराम लगा जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और रायपुर विधायक की संयुक्त तस्वीर मीडिया मैं आई, इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि कैबिनेट मंत्री और रायपुर विधायक पार्टी अध्यक्ष से मिलने ही दिल्ली गए थे संयोगवश उनके साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी उड़ान भरी थी।