बड़ी खबर -चुनाव से पहले मिल सकती है पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सरकार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण विरोध झेलना पड़ रहा है पेट्रोल में दिनों दिन होने वाली बढ़ोतरी के कारण आम जनता बहुत परेशान है

सूत्रों से पता चलता है कि सरकार अगले सप्ताह तक पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कटौती कर सकती हैशासन के सूत्रों ने भी यह माना कि अगले सप्ताह तक पेट्रोलियम पदार्थों से वैट कटौती का कदम उठा सकती है लेकिन शनिवार को सचिवालय बंद होने की वजह से अभी तक इस मामले में कोई प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है और ना ही ‘राज्य कर मुख्यालय’ से कोई रिपोर्ट मांगी हैउत्तराखंड के 12 जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम ₹100 प्रति लीटर तथा ₹95 से ऊपर चल रहा है

गढ़वाल मंडल में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा बद्रीनाथ में ₹105 लीटर बेचा जा रहा है पिछले 8 दिनों से पेट्रोल में ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी तथा डीजल म़े करीब ₹2 की बढ़ोतरी हुई है राज्य में केवल हरिद्वार में पेट्रोल के दाम 98.84 तथा डीजल के दाम 92.19रुपए लीटर है