बीते मंगलवार को एसएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के कुलपति को हटाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा। उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने कुलपति की नियुक्ति को रद्द कर दिया है मगर फिर भी कुलपति इन आदेशों का पालन नही कर रहे है। तथा उन्हें मजबूरन इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।
उन्होंने 1 सप्ताह के भीतर ही विश्वविद्यालय में हुए नए निर्माण कार्यो व नई नियुक्तियों की जांच की मांग की है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी इस मांग पर कार्यवाही नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे तथा विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे। प्रदेश महामंत्री गोपाल मोहन भट्ट, गोविंद प्रसाद, पंकज गुरुरानी, चेतन पांडे, अजय बिष्ट, मनोज भट्ट, चेतन भट्ट आदि द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है।