पिछले 18 माह से बंद भारत-नेपाल सीमा में स्थित बनबसा बॉर्डर भारतीय वाहनों के लिए आज खुला

कोरोना के कारण पिछले साल ही बनबसा बॉर्डर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था| इसके बाद कोरोना का गाना देखकर पैदल यात्रियों के लिए इस मार्ग को खोल दिया गया था, लेकिन भारतीय वाहनों के लिए नेपाल द्वारा प्रतिबंध फिर भी लागू थे| अब 18 माह से बंद भारत नेपाल सीमा पर बनबसा बॉर्डर को आवाजाही के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है| आज से भारतीय पर्यटक अपने निजी वाहनों से बनबसा बॉर्डर से नेपाल जा सकते हैं| लेकिन सभी भारतीय पर्यटकों को नेपाल में कोविड की एसओपी का पालन करना होगा| नेपाल सरकार द्वारा दोनों देशों के कारोबारियों की पहल पर कस्टम सुविधा खोल दी है|

भारतीय पर्यटकों को नेपाल यात्रा पर जाने से पहले अपनी कोविड रिपोर्ट दिखानी होंगी तथा टीके की दोनों डोज लगाने का प्रमाण भी दिखाना होगा| कल बनबसा व्यापार मंडल महामंत्री अभिषेक गोयल के द्वारा की गई पहल पर नेपाल बस व्यवसाय समिति के अध्यक्ष डंमर पंत, व्यवसाय संघ के महेश बोहरा, परमानंद भंडारी, हेमराज जोशी ने नेपाल प्रशासन से बातचीत करके बनबसा बॉर्डर से भारतीय वाहनों के प्रवेश पर लगाई गई रोक को हटाने का आग्रह किया गया| जो सफल भी हुआ|