एक नजर -दिन की ख़ास खबरें

(1) केदारनाथ – भैया दूज के पावन अवसर पर किए गए केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद|

(2) देहरादून – दिवाली के बाद महानगरों को जाने के लिए बसों में बढ़ रही है भीड़, यात्रियों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना|

(3) देहरादून – दिवाली में पटाखे जलाने के कारण प्रदूषित हुई वायु, दून में वातावरण में छाए धुएं व धूल के कण के कारणों से फिलहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है|

(4) देहरादून – क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने हल्द्वानी में चल रहे उत्तराखंड के अंडर 25 पुरुष कैंप के बाद उत्तराखंड के 20 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है इस टीम के कप्तान अजीत सिंह रावत को बनाया गया|

(5) अल्मोड़ा – जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम वंदना सिंह ने कहा मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित को करने माह में 4 दिन मिलेगी सुविधा|

(6) देहरादून – देरी से विदा हुए मानसून और ला नीना असर के कारण इस बार मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड होने की दी चेतावनी|

(7) अल्मोड़ा – विकास खंड भैंसियाछाना में युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 9 नवंबर से राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना में खेल महाकुंभ 2021-22 का आयोजन किया जाएगा|

(8) बागेश्वर – जिले में सैनिक कल्याण व पुनर्वास के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया वह 8 नवंबर से 21 नवंबर तक अवकाश पर रहेंगे|

(9) चंपावत – टनकपुर में साइबर सेल ने ठगों के खातों में पहुंची 21 हजार की धनराशि पीड़िता को वापस दिलाने में सफलता हासिल की|

(10) टिहरी – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी के नेतृत्व में नरेंद्रनगर नगरपालिका क्षेत्र में युवाओं के बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नरेंद्रनगर थाना अध्यक्ष प्रदीप पंत को ज्ञापन सौंपा|