उत्तराखंड रोडवेज के पास 1200 से भी अधिक बसे है। मगर उन्हें चलाने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर नहीं है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड रोडवेज में 500 से अधिक ड्राइवर कंडक्टरो की भर्ती की तैयारियां चल रही है यह भर्तियां आउटसोर्स के तहत होनी है मगर रोडवेज कर्मचारी यूनियन लगातार इसका विरोध कर रही है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन का कहना है कि इसमें पहले विशेष श्रेणी और संविदा वाले बस ड्राइवर और कंडक्टरो को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से 500 ड्राइवर कंडक्टरो की भर्ती का प्रस्ताव तैयार भी किया गया जिसे उनके द्वारा बोर्ड बैठक में भी रखा गया। मगर इस पर भी रोडवेज यूनियन ने विरोध जताया। उनका कहना है कि इस भर्ती में पहले प्राथमिकता संविदा व विशेष श्रेणी वाले ड्राइवर और कंडक्टरो को दी जाए।