तो क्या हरीश रावत का करीबी था मुनस्यारी गोलीकांड का मुख्य आरोपी? भाजपा ने बताई दलित विरोधी हरकत

पिथौरागढ़। पिछले दिनों मुंसारी महोत्सव में गोली कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है पुलिस ने पिथौरागढ़ के एंचोली से अजय कुमार सिंह उम्र 44 निवासी इंदिरा नगर बिंदुखत्ता लाल कुआं को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, आपको बता दें आरोपी ने अपनी गोली से तहसील कर्मी रमेश राम को घायल कर दिया था।

मुनस्यारी महोत्सव में आरोपी अजय कुमार सिंह कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मंच पर भी देखा गया था आरोपी हल्द्वानी में खनन का काम करता है और मूल रूप से धारचूला का रहने वाला है, सोशल मीडिया में आरोपी की हरीश रावत और कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है भाजपा ने इसे दलित विरोधी हरकत बताते हुए कांग्रेस को अपने इस पदाधिकारी पर कार्यवाही करने की सलाह दी है, भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर है।

Recent Posts