उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी से कर्नल कोठियाल मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर खड़े हो रहे है। वे उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे इस बारे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि कर्नल कोठियाल के जीतने के साथ ही उत्तराखंड में गंगोत्री के गंगा जल की तरह स्वच्छ राजनीति की शुरुआत हो जाएगी।
मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की जनता से कर्नल कोठियाल के लिए एक मौका मांगा है। उन्होंने कहा कि कर्नल पहले केदारनाथ में 2013 की आपदा के दौरान अपने सैन्य शक्ति से लोगों की मदद भी कर चुके है तथा कर्नल उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्राचार्य के पद पर भी कार्य कर चुके है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दशकों से उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही है लेकिन प्रदेश में फिर भी उतना अच्छा कार्य नहीं हो पाया इसलिए उन्होंने जनता से अपील की कि वह कर्नल कोठियाल को एक बार मौका दें जनता की सेवा का।