सलमान खुर्शीद के घर में आग लगाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

बीते सोमवार को कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के प्यूडा स्थित घर में आग लगने से कई लोगों के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे थे। लोग यह सोच रहे थे कि यह आग किसने लगाई व क्यों लगाई आग लगाने के दौरान घर में फायरिंग भी की गई इसका खुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध दोषियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोषियों में नथूवाखान निवासी चंदन सिंह लोधियाल पुत्र हरेंद्र सिंह, उमेश मेहता पुत्र गंगा सिंह मेहता, कृष्ण सिंह बिष्ट पुत्र शंकर सिंह बिष्ट, तथा राजकुमार मेहता पुत्र गंगा सिंह मेहता ये तीनों सूपी गांव रामगढ़ के निवासी है।

पुलिस के पूछताछ के दौरान इन दोषियों ने बयान दिया है कि उन्होंने यह प्रदर्शन भाजपा के मंडल अध्यक्ष कुन्दन चिलवाल के नेतृत्व में किया था। तथा उन्होंने खुद को बजरंग दल का सदस्य बताया उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब में हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन जताया। इसके बाद पुलिस ने इन चारों को जिला न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय ने इन्हें हिरासत में भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेंद्र धोनी का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन हुआ था।