
इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की होड़ मची हुई है।बता दे कि मशहूर फिल्म अभिनेता आर माधवन की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ काफी समय से सुर्खियों में है। यह फिल्म भोपाल गैस त्रासदी की कहानी से प्रेरित है और इसका इंतजार जनता काफी बेसब्री से कर रही है। ‘द रेलवे मैन’ वेब सीरीज में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अहम भूमिका निभा रहे है और फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।
बता दें कि बीते गुरुवार को फिल्म का एक मोशन वीडियो भी शेयर किया गया है इस वीडियो में सीरीज की स्टार कास्ट की झलक दिखाई दे रही है और मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है जिसके चलते आने वाले 18 नवंबर को डायरेक्टर शिव रवैल की ‘द रेलवे मैन’ वेब सीरीज की दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।
यशराज बैनर के तले बनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ भोपाल गैस त्रासदी की सच्ची घटना से प्रेरित है। बता दे कि मध्य प्रदेश के भोपाल में वर्ष 1984 में जहरीली गैस के रिसाव की औद्योगिक दुर्घटना को इस फिल्म में दर्शाया गया है जिसमें चार कर्मचारियों के साहस की कहानी है। इन्होंने अपनी जान पर खेलकर इस गैस कांड में फंसे लोगों की जान को बचाया था और अब जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा जिसका सभी को इंतजार है।
