पिथौरागढ़। वाहन संख्या 05 0938 से पुलिस द्वारा 2 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई। पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे है। इसी दौरान पुलिस ने इस गाड़ी की चेकिंग भी की चेकिंग के दौरान पुलिस को 2 अवैध शराब की पेटियां गाड़ी से बरामद हुई। तथा वाहन में अवैध शराब ले जाने वाले फगाली निवासी सतीश चंद्र जोशी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी राकेश राय सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।