दिये वाली दीवाली:- दीपावली में मोमबत्तियो से ज्यादा भा रही मिट्टी के दियों की खुशबू

अल्मोड़ा। इस बार की दिवाली में मोमबत्ती से ज्यादा दिये बनाने वालों पर लक्ष्मी मां की कृपा बरस रही है। अल्मोड़ा की बाजारों में देखा जा रहा है कि लोग मोमबत्ती से ज्यादा दिये लेना पसंद कर रहे है। बरेली निवासी सर्वेश अपने चार साथियों के साथ दीपावली के उत्सव पर अल्मोड़े में दिये बेचने के उद्देश्य से 40 हजार दिये बनाकर लाया था।

जिनमें से उनके सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही 17 हजार से अधिक दिये बिक गए है। सर्वेश ने बताया कि वे 20 तारीख को अल्मोड़ा पहुंचे तथा अल्मोड़े में उन्होंने अलग-अलग जगह पर अपनी दिये की दुकानें लगा रखी है। उसने बताया कि दिये 15 रुपए दर्जन के हिसाब से बेचे जा रहे है। उसका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल लोग मोमबत्ती की जगह दिये ज्यादा ले रहे है। इससे दिये बनाने वाले काफी खुश है, व उनके धंधे में उन्हें मुनाफा हो रहा है