उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बीते दिनों में केदारनाथ पहुंचने पर जमकर विरोध हुआ| जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि बाबा केदार सभी तीर्थ पुरोहितों को क्षमा करें, देवस्थानम बोर्ड के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह 20 सालों के उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा एवं सुधारात्मक फैसला है।
उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी स्तर पर झुकना नहीं चाहिए यदि हम झुके तो आने वाले समय में सरकार के सामने और भी चुनौतियां बढ़ेंगी, उन्होंने यह भी कहा कि देवस्थानम बोर्ड के फैसले से कुछ लोगों को तकलीफ जरूर होगी, मगर हमें उन पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।