उत्तराखंड में अपेक्षित 11 सौ से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी में बैठे युवाओं को अब और इंतजार करना पड़ सकता है, दरअसल पुलिस भर्ती में एक बड़ा पेंच उम्र सीमा को लेकर दायर जनहित याचिका बन रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव के मुताबिक इस विषय पर उत्तराखंड सरकार से राय मांगी गई है जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर कुमाऊं मंडल बेरोजगार संघ ने उम्र सीमा न बढ़ाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
अब उक्त प्रक्रियाओं के बाद ही पुलिस भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी, इसीलिए संभव है कि पुलिस भर्ती की तैयारी में बैठे युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।