राहत -: इस अस्पताल में 128 दिन बाद मिली बिजली

चंपावत| ऊर्जा निगम ने 128 दिनों बाद बनारस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कनेक्शन जोड़ दिया| जिससे मरीजों के साथ ही अस्पताल के स्टाफ को बड़ी राहत मिली है| स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ही ऊर्जा निगम को बकाया चुकाने का आश्वासन दिया है|
बताते चले की बकाया न चुकाने पर ऊर्जा निगम ने पिछले साल 18 दिसंबर को अस्पताल का बिजली कनेक्शन काट दिया था| इससे करीब 35 हजार की आबादी के साथ ही मरीज और स्टाफ भीषण गर्मी में परेशानी से जूझ रहे थे, हालत यह थी कि बिजली संकट के चलते रात के समय बनारस के अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बंद हो गई थी| यह खबर ‘हिंदुस्तान’ में छपी थी| जिसके बाद प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को बनारस पीएससी का बिजली कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए| ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने कहा कि बिजली बकाया चुकाने के आश्वासन पर बनारस पीएससी का कनेक्शन जोड़ दिया गया है| इधर सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने कहा कि ऊर्जा निगम से बात कर पीएससी बनारस की बिजली बहाल कर दी गई है| जल्दी ऊर्जा निगम का बकाया चुका दिया जाएगा|