पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार भट्ट ने हरीश रावत को लिखा पत्र। क्यों कहा अंगद बनिये?

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रहे रमेश भाट में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को एक खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने हरीश रावत से कुछ सवाल भी पूछे है।

अपने पत्र में रमेश भट्ट ने कहा कि आप जिस उत्तराखंडीयत की बात करते हैं उसको लेकर आपका पहला इम्तिहान शुरू हो चुका है आप अपने बयानों में अक्सर कहा करते हैं कि आपकी सरकार को षड्यंत्र के तहत गिराया गया, लोकतंत्र की हत्या की गई और इन लोकतंत्र के हत्यारों को देव भूमि की जनता कभी माफ नहीं करेगी आप इन्हें उजयाडू बल्ड की संज्ञा दी मगर अब आपकी पार्टी इन लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए लालायित दिख रही है।

रमेश भट्ट ने आगे कहा कि क्या लोकतंत्र की हत्या करने वालों को आप बस एक माफी के बाद माफ कर अपनी पार्टी में शामिल करा लेंगे? या अंगद सा पैर जमा कर आप उत्तराखंडियत की रक्षा करेंगे।