उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनावों की दहलीज पर खड़ा है और ऐसे में हमारे माननीय नेता अपना सियासी भविष्य संवारने के लिए लगातार दलबदल कर रहे हैं ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि बहुत जल्द भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं, चर्चाएं तो यहां तक है कि आगामी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून कार्यक्रम में हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
दरअसल किशोर लगातार कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने कई बार पार्टी आलाकमान और हरीश रावत पर सोशल मीडिया के माध्यम से उपेक्षित होने का आरोप भी लगाया है हाल ही में हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के बीच सोशल मीडिया पर पलटवार किसी से छिपा भी नहीं ऐसे में यदि किशोर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम ते हैं तो गढ़वाल में कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है।