कड़ाके की ठंड में सियासी गर्मी…….. देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर जाने क्या बोले गोदियाल

बीते शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान गणेश गोदियाल का कहना था कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें दोनों ही जनता के हित में निर्णय नहीं ले पाती जिसके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है उनका कहना था कि देवस्थानम बोर्ड भंग होने के साथ ही तीर्थ पुरोहितों व आमजन की आस्था की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कृषि कानून और देवस्थनाम बोर्ड जैसे फैसले जनता का हित जाने बगैर व जनता की राय लिए बगैर ही ले लिए जिसके लिए बाद में उन्हें जनता से माफी भी मांगनी पड़ी और दोनों ही फैसलों को वापस लेना पड़ा।

बैठक में पहुंचे तीर्थ पुरोहित हक- हकूकधारी महापंचायत समिति के अधिकारियों ने उनके आंदोलन व संघर्षों में साथ रही कांग्रेस का आभार जताया तथा कांग्रेस को उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद भी किया। देवस्थनाम बोर्ड भंग हो जाने पर कांग्रेस ने पुरोहितों को मिष्ठान भी बांटा। तथा गोदियाल का कहना था कि भाजपा ने सत्ता का फायदा उठाते हुए जनता पर हिटलर शाही फरमान थोपे।तथा कांग्रेस हमेशा सदन से लेकर सड़क तक आमजन के संघर्ष में उनके साथ खड़ी रही तथा आगे भी कांग्रेस आमजन के साथ हर हाल में खड़ी रहेगी। इस बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, मंत्री हरीश डिमरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल चौहान आदि उपस्थित रहे।