भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। देश में स्वतंत्रता दिवस की काफी उमंग है और भारत आज अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मान रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।
इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत @ 2047 है और राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोई अनहोनी ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और बम निरोधक दस्ते कुत्तों की मदद से लाल किले के आसपास की जांच कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाल किला पहुंचने पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे और स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार 18000 मेहमान शिरकत करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आज लाल किला पहुंचेंगे तो रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने दिल्ली क्षेत्र के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का परिचन करेंगे और पीएम मोदी को सलामी भी दी जाएगी।