बागेश्वर – जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को दिये जरुरी निर्देश

 बागेश्वर  । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने जिला मुख्यालय में वाहनों की पार्किंग के लिए बड़ी पार्किंग की बजाय कई स्थानों पर छोटी-छोटी पार्किंग को प्राथमिकता देने तथा अस्थापनाओं के कार्यों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए । 

 नगर निकाय क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि कपकोट और गरुड़ में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य पूर्ण होने पर वहां पार्किंग की समस्याओं से निजात मिल जायेगा । जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम बागेश्वर को शहरी क्षेत्र में छोटी-छोटी पार्किंग के लिए खाली भूमि और स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इससे शहरी क्षेत्र के अनेक स्थानों पर छोटी-छोटी पार्किंग होने से सड़क मार्ग और बाजारों में लगने वाले जाम से जनता को निजात मिलेगा । उन्होंने एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पंजीकृत है वाहनों का आंकड़ा उपलब्ध कराया जाए । जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को भी सड़क के किनारे पार्क होने वाले वाहनों का डेटा उपलब्ध कराने को कहा है । जनता की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर वाहनों की क्षमता के अनुसार पार्किंग के लिए सुनियोजित प्लान बनाया जा सके । 

बैठक में एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम अनुराग आर्य,मोनिका,ईई आरईएस संजय भारती, जिला पर्यटन अधिकारी पी.के गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।