पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से किया ध्वजारोहण…… कहा 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए हो रही है तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीन से देश को संबोधित किया उन्होंने आज देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और सर्जिकल स्ट्राइक प्राकृतिक आपदा रिफॉर्म्स तथा गवर्नेंस मॉडल तक कई विषयों पर भी अपने विचार रखें। इसके अलावा आजादी से पहले की जनसंख्या पर भी प्रधानमंत्री द्वारा चर्चा की गई और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को दीमक की तरह नोच लिया है तथा परिवारवाद पर भी निशाना साधा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक आपदा को लेकर कहा कि हम सबकी चिंता प्राकृतिक आपदा के कारण बढ़ती जा रही है अनेक लोगों ने अपने परिवारजन इस दौरान खोए हैं और संपत्ति भी खोई है। देश का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने पर भी उन्होंने अपने सुझाव दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्पों को दोहराते हुए कहा कि देश इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है और हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में ओलंपिक खेल हिंदुस्तान की धरती पर हो उसके लिए तैयारी की जा रही है।