गरुड़ (बागेश्वर) । विकास खण्ड गरुड़ के समस्त विद्यालयों,संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर झण्डा रोहण किया गया। इस अवसर पर गरुड़ क्षेत्र के सभी विद्यालयों द्वारा प्रातः ढोल बाजे के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के उपरान्त विद्यालयों में गणमान्य जनों,प्रधानाचार्यों द्वारा झण्डा रोहण किया गया। तदुपरान्त देश भक्ति गीत,लोक संस्कृति गीत,नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी।
h
ग्रीन पब्लिक स्कूल गरुड़ में बयोवृद्ध साहित्यकार गोपाल दत्त भट्ट ने झण्डा रोहण किया। वे समारोह में मुख्य अतिथि बतौर थे । विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जोशी , वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाण्डेय बृजवासी,प्रधान भेटा केवला नन्द लोहुमी कार्यक्रम में शामिल थे। सभी आगंतुकों, अभिभावकों का प्रबंधक दीपक लोहुमी ने स्वागत किया। समारोह में कुर्मांचल बैंक से पवन त्रिपाठी, भगवती जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, उपस्थित जनों का आभार प्रधानाचार्य भरत लोहुमी ने प्रकट किया।
h
श्री राम इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानाचार्य मथुरा दत्त पाण्डेय मुख्य अतिथि, प्रधान उमा भट्ट एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाण्डेय बृजवासी विशिष्ट अतिथि बतौर शामिल थे। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य आशा पाण्डेय,महेश पाण्डे,रेनू,नेहा,पुष्पा,हेमा ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने सभी आगुंतकों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
खोलिया विवेकानंद विद्या मंदिर इण्टर कालेज गरुड़ में प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी ने झण्डा रोहण कर कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कुन्दन परिहार थे। कार्यक्रम में डा,डी,एस रावत,बलवन्त अल्मिया,जीत सिंह नेगी ,अजब सिंह दानू,कैलाश खोलिया, रणजीत भण्डारी,हरीश खुल्बे,श्याम दत्त उपाध्याय,प्रधान उमा भट्ट आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन विद्यालय आचार्य चन्द्र शेखर बड़सीला ने किया।