पिथौरागढ़:- जिले में लावारिस कुत्तों ने मचाई दहशत….. स्कूली छात्रा को किया गंभीर रूप से जख्मी

पिथौरागढ़। जिले में लावारिस कुत्तों का आतंक दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां पर बच्चे अकेले स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं और बुजुर्गों पर भी लावारिस कुत्तों का खतरा मंडरा रहा है। बृहस्पतिवार को जिले में स्कूल जा रही छात्रा को लावारिस कुत्तों के झुंड ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। छात्रा की पीठ पर बस्ता होने के कारण वह कुत्तों के हमले से बचने के लिए भाग नहीं पाई और कुत्तों ने उसे काफी जख्मी कर दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में लावारिस कुत्तों से डर का माहौल है लोग अपने बच्चों को अकेले भेजने में भी डरने लगे हैं और 3 महीने में अब तक पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने के 517 मामले आ चुके है। लोगों ने कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है लोगों का कहना है कि कुत्ते जान के लिए खतरा बन रहे हैं ऐसे में उनका बंधियाकरण किया जाए। इस घटना के बाद पिथौरागढ़ में लावारिस कुत्तों के बंधियाकरण हेतु टीम पहुंच गई है और आज शुक्रवार या फिर आगामी शनिवार से लावारिस कुत्तों के बंधियाकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नगर पालिका में इसे लेकर बैठक हुई और निर्णय दिया गया कि जिन स्थानों पर ज्यादा लावारिस कुत्ते हैं वहां पर पहले बंधियाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए।