पिथौरागढ़:- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए जिले को मिले 100 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव….. चमकेगी पहाड़ों की तस्वीर

उत्तराखंड राज्य में अब पहाड़ों की तस्वीर चमकने वाली है। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 100 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

यहां पर निवेशकों ने मेडिकल कॉलेज खोलने, विभिन्न उद्योग लगाने और सोलर प्लांट के प्रस्ताव उद्योग विभाग को सौपे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं और उद्योग विभाग के तत्वाधान में इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी कराई जा रही है। पिथौरागढ़ जिले को भी इससे काफी अधिक लाभ मिला है। बता दे कि जिले को 100 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज खोलने, सोलर प्लांट लगाने आदि प्रस्ताव शामिल है और निवेश से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।