कुंभ के मामले में फर्जी टेस्टिंग कराने वाले पंत दंपति नोएडा से हुए गिरफ्तार

हरिद्वार के कुंभ मेले 2021 में लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गई थी जिसमें बाद में पता चला कि जांच करने की आड़ में लाखों रुपए का घोटाला किया गया व रजिस्टर में जांच के लिए फर्जी नाम दर्ज कर लिए गए। लाखों के इस घोटाले में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत एवं उनकी पत्नी मलिका पंत व एक लैब स्वामी का नाम सामने आया।

इन तीनों के खिलाफ शंभू नाथ झा द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया। शंभूनाथ झा उस समय वहां के सीएमओ रहे। मगर उस समय यह लोग फरार हो गए व पुलिस के हाथ नहीं आए मगर दो दिन पहले हरिद्वार की पुलिस नोएडा के लिए रवाना हुई तथा उ पुलिस द्वारा नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आज दोपहर तक पुलिस शरत पंत व उसकी पत्नी मल्लिका पंत को उत्तराखंड ले आएगी तथा उसके बाद उत्तराखंड के आला अफसर उनकी गिरफ्तारी पर अपनी मोहर लगा देंगे।