पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह पलक वालों ने विगत दिनों कांग्रेस द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष पर लगाए गए भाई भतीजावाद तथा विकास कार्यों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद एवं निराधार होने के साथ ही सत्य से परे हैं, विपक्ष का यह बयान विधायक चौहान द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों से घबराया हुआ प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि विधायक चौहान द्वारा पिछले 5 वर्षों में सबसे ज्यादा विकास कार्य अपनी विधानसभा के अंतर्गत किए गए हैं चाहे सुदूरवर्ती गांवों को मोटर मार्ग से जोड़ने का कार्य हो या फिर सिंचाई नहरों का जीर्णोद्धार या फिर सिंचाई पंप इन योजनाओं का निर्माण हो इतना ही नहीं आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर भी विधायक द्वारा गंभीरता से कार्य किया गया, पिलाख्वाल ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा ही अल्मोड़ा नगर में सीवर लाइन फेस टू के कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो गई है इसके अलावा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अवशेष निर्माण हेतु भी धनराशि उपलब्ध कराई गई है कई ऐतिहासिक कार्यों के बावजूद भी विपक्ष के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।