अब आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज देने की तैयारी

केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी में है| जिसको लेकर कई राज्यों के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख एजेंसियों के साथ विचार विमर्श शुरू हो गया है|


बता दे, फिलहाल आयुष्मान योजना में लाभार्थी को हर साल 5 लाख रुपये तक की बीमा कवर यानी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है| केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड के अफसरों के साथ इस संदर्भ में बैठक की|


जिसमें आयुष्मान योजना के तहत कवर बढ़ाने को लेकर बात हुई| हालांकि, अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो अधिकांश रोगों के साथ किडनी, लिवर ट्रांसप्लांट जैसे ऑपरेशन भी आसानी से हो पाएंगे|