अब ट्रेन और एसी बसों में सफर करना होगा सुरक्षित…….. विषाणुरोधी तकनीक का होगा इस्तेमाल, पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया में लगातार कोरोना वायरस फैल रहा है ऐसे में वायरस का सबसे अधिक खतरा यात्रा के दौरान उत्पन्न हो रहा है। क्योंकि यात्रा के दौरान अलग-अलग जगहों से लोग एक साथ एसी बसों और ट्रेनों में यात्रा करते हैं लेकिन अब एसी बसों और ट्रेनों में यात्रा करना यात्रियों के लिए सुरक्षित होगा क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक ऐसी नई विषाणुरोधी तकनीक विकसित कर ली है जो कोरोना वायरस को हवा में फैलने से रोकने के लिए पूर्ण रूप से प्रभावी है।

इस विषाणु रोधी तकनीक का इस्तेमाल एसी बसों और ट्रेनों के कोचों में लगाकर किया जा सकता है। ना सिर्फ ऐसी बसों और ट्रेनों बल्कि इसका इस्तेमाल अन्य बंद परिसरों के लिए भी किया जा सकता है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद निर्वाचन आयोग को इस संबंध में पत्र लिखकर चुनाव के लिए बंद परिसरों में होने वाली बैठकों के दौरान इसका उपयोग करने को कहेगी। उन्होंने बताया कि यह विषाणु रोधी तकनीक कोरोना से लड़ने के लिए काफी कारगर साबित होगी और यह कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए काफी प्रभावी भी है इसका इस्तेमाल एसी बसों और ट्रेनों के कोचों में किया जाएगा तथा अन्य बंद परिसरों में भी इसका उपयोग किया जाएगा।